ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

बीजेपी में नहीं कोई परिवारवाद, बेगूसराय में बोले नीतीश..हमारे लिए तो पूरा बिहार ही मेरा परिवार

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 02 May 2024 04:26:56 PM IST

बीजेपी में नहीं कोई परिवारवाद, बेगूसराय में बोले नीतीश..हमारे लिए तो पूरा बिहार ही मेरा परिवार

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मंत्री विजय चौधरी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बछबारा के रेलवे लोहिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। कहा कि आज पूरा देश में मोदी जी का लहर है। 


आज के इस कार्यक्रम में भीषण गर्मी के इस दौरान बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गिरीराज सिंह के लिए हम आप लोगों के बीच वोट मांगने के लिए आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि बिहार में 40 सीट हम लोग जीत रहे हैं साथ ही साथ पूरे देश में 400 सीट एनडीए गठबंधन जीत रहा हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि मुसलमान के लिए हमने कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू करवायी, मदरसों को भी सरकारी मान्यता दी। पहले हिंदू-मुस्लिम में काफी झगड़ा होता था और स्वास्थ्य की व्यवस्था भी बहुत खराब थी। हमने सभी क्षेत्र में काम किया अब हिंदू- मुस्लिम के बीच झगड़ा नहीं होता है। 2005 से अब तक किए कामों को नीतीश कुमार ने गिनाया।


विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि इन लोगों ने कुछ काम नहीं किया सिर्फ भाषण देते रहते हैं। बीच में हमलोग कुछ दिन के लिए इनको अपने साथ ले लिए थे। वही सब भाषण में बोलता रहता है कि हम किए, हम किए. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ पत्नी, बेटे, बेटियों और परिवार के लिए ही काम कर रहे हैं। हम न कोइ बेटा के लिए काम किये और ना कोई बेटी के लिए ही काम किये। हम तो पूरे बिहार के लिए काम किये और कर रहे हैं। नीतीश ने कहा कि जब हम लोग 2005 के नवंबर से काम करना शुरू किये और तब से ही पूरे राज्य में सब तरह का काम हुआ है। उसके पहले यह लोग जो काम करते थे कांग्रेस के थे या और भी दूसरे थे तब सोच लीजिए कि शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। कहीं सड़क नहीं थी बुरा हाल था। बहुत कम बिजली उपलब्ध थी।


जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला तो हमने एक-एक चीज पर काम किया। बेगूसराय में अपने कामों को गिनाते हुए सीएम ने कहा कि पहले लड़कियां पढ़ती नहीं थी फिर हमने साइकिल और पोशाक योजना चलाई।  इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार की राशि दी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि पहले स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल था लेकिन आज देखिये स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी बेहतर है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कांग्रेस के द्वारा कहा जा रहा है की जातीय जनगणना मेरे द्वारा कराया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों में भी परिवारवाद है ये लोग भी अपने परिवार को ही बनाते हैं। भारतीय जनता पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं है। नीतीश ने कहा है कि बीच में हम थोड़ा सा गड़बड़ा गए थे इसलिए इधर-उधर चले गए थे अब इधर-उधर कहीं नहीं जाने वाले हैं अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे।