Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश? ‘घर से दो-दो मुट्ठी चावल लेकर ऑफिस आएं’ सरकारी अधिकारी ने कर्मियों को क्यों दिया ऐसा आदेश? BIHAR: बच्चों में बढ़ रही टाइप-2 डायबिटीज की चिंता, स्कूलों में 'शुगर बोर्ड' लगाने का CBSE ने दिया निर्देश Bihar News: तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे शख्स को उड़ाया, मौत से नाराज लोगों ने किया भारी बवाल Bihar News: तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे शख्स को उड़ाया, मौत से नाराज लोगों ने किया भारी बवाल Success Story: चंबल के डाकू के पोते ने कर दिया कमाल, पहले IIT पास की; अब बना IAS अधिकारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 23 Apr 2024 05:19:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के रुपौली में एनडीए समर्थित जद (यू) प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान नीतीश कुमार ने वर्ष 2005 के बिहार की चर्चा की। कहा कि पहले क्या-क्या होता था, यह सभी जानते हैं। वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि लालू और राबड़ी देवी के शासनकाल में महिलाओं पर खूब अत्याचार होते थे। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया है। उन्होंने महिलाओं के साथ न्याय किया है।
नीतीश और उनकी पार्टी के नेताओं के इस बयान को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लोगों को इतिहास क्यों पढ़ा रहे हैं? उन्हें अपने समय की उपलब्धियों की जानकारी देनी चाहिए कि उन्होंने बिहार के लोगों के लिए पिछले 20 वर्षों में क्या किया है? उसके बारे में बताना चाहिए, न कि हिस्ट्री। सभी लोग पढ़े-लिखे हैं। बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह को कांग्रेस ने महाराजगंज से चुनाव मैदान में उतारा है।
वहीं, मीडिया ने जब अखिलेश सिंह से सवाल किया गया कि बीजेपी का कहना है कि अखिलेश सिंह पहले परिवारवाद को लेकर हमला करते थे। अक्सर परिवारवाद पर ही बोलते थे। लेकिन परिवारवाद पर बोलते-बोलते अपने बेटे को ही अपनी पार्टी कांग्रेस से टिकट दिलवा दिया। मीडिया ने पूछा कि अब लोग आपसे ही सवाल कर रहे है। मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि मेरा बेटा तो पिछली बार भी लोकसभा का चुनाव लड़ा था। राजनीति ही करता है और एआईसीसी का मेंबर भी है।
बता दें कि विगत 22 अप्रैल को कांग्रेस ने अपने 7 उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की थी। जिसमें बिहार के 5 और पंजाब के 2 कांग्रेस प्रत्याशी की लिस्ट जारी की गयी थी। पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। वही, बीजेपी छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए मुजफ्फरपुर के निवर्तमान सांसद अजय निषाद को मुजफ्फरपुर से चुनाव के मैदान में उतारा गया है। वही, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के बेटे आकाश प्रसाद सिंह को महाराजगंज, बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी को समस्तीपुर और मनोज कुमार को सासाराम से कांग्रेस ने टिकट दिया है। जबकि पंजाब में यामिनी गोमर को होशियारपुर और अमरजीत कौर साहोके को फरीदकोट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है।