BJP नेताओं को निकम्मा कहने वाले तेजस्वी पर भड़के NDA नेता, कहा-लालू ने तो पूरे बिहार को निकम्मा बनाया, उनके परिवार में एक भी लायक नहीं

BJP नेताओं को निकम्मा कहने वाले तेजस्वी पर भड़के NDA नेता, कहा-लालू ने तो पूरे बिहार को निकम्मा बनाया, उनके परिवार में एक भी लायक नहीं

PATNA: चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने उनसे तमाम मुद्दों पर प्रतिक्रियाएं ली। मीडिया ने सम्राट चौधरी से पूछा की तेजस्वी यादव बीजेपी के नेता को निकम्मा बता रहे हैं। मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूरे बिहार को निकम्मा बनाया है। उनके परिवार में एक भी लायक नहीं है। 


सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वाभाविक है इस पूरे परिवार में एक लायक व्यक्ति नहीं है। लालू जी स्वयं पूरे बिहार को निकम्मा बना दिये। तेजस्वी यादव को पहले अपने पिता जी से पूछना चाहिए। वही लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान से जब यही सवाल मीडिया कर्मियों ने किया तब वो गुस्सा हो गये। 


चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के लोग भाषा की मर्यादा पूरी तरीके से भूलते जा रहे हैं। चिराग ने उनसे कहा कि आप सवाल और कार्यशैली पर उंगली उठाइए लेकिन किसी को गाली ना दें। चिराग ने आगे कहा कि राजद की यही कल्चर रहा है जो बार-बार हम कहते हैं। दूसरे को गाली देना, दूसरे को अपमानित करना, अपनी गलत करनी को छिपाने के लिए दूसरों पर व्यक्तिगत प्रहार करना ही राजद की कार्यशैली रही है। 


वही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर जिसमें कहा गया कि मोदी की गारंटी पूरा कौन करेगा? चिराग पासवान ने कहा कि फिलहाल वो अपनी चिंता करें। अभी वो जमानत पर हैं दो जून को उनको सरेंडर करना है। ऐसे में पीएम की गारंटी को पूरा करने के लिए गठबंधन के नेता जिंदा हैं। फिलहाल वो अपनी चिंता करें। जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल आए थे आज उन्ही का साथ लेकर अपने आप को बचाने की गुहार लगा रहे है। दिल्ली के रामलीला मैदान में इन लोगों ने अन्ना हजारी के साथ मिलकर भ्रष्टाचारियों की पर्ची लेकर घुमते थे। आज उन्ही भ्रष्टाचारियों के समर्थन में वो रैली कर रहे है जो चिंता की बात है।