KATIHAR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. अपराधियों ने पुलिस के नाम में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कटिहार से जहां अपराधियों ने बीजेपी के दो नेताओं को सरेआम गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
इस बड़ी वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. दोनों नेता जख्मी बताये जा रहे हैं. घायलों की पहचान भाजपा नेता डब्ल्यू साह और वीरेंद्र यादव के रूप में की गई है. दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया में एडमिट कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. अपराधियों को पकड़ने के लिए बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.