BJP विधायक का बड़ा बयान: उग्रवादी और आतंकवादी बनाने का अड्डा है मदरसा, ऐसी पढ़ाई से बच्चों को कोई फायदा नहीं

BJP विधायक का बड़ा बयान: उग्रवादी और आतंकवादी बनाने का अड्डा है मदरसा, ऐसी पढ़ाई से बच्चों को कोई फायदा नहीं

PALAMU: मदरसे को लेकर झारखंड के पांकी से बीजेपी विधायक का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी एमएलए डॉ. शशिभूषण मेहता का यह कहना है कि मदरसा से बच्चों का भविष्य बनने वाला नहीं है। यहां पढ़ाई की जगह हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। मदरसा से सिर्फ उग्रवादी और आतंकवादी बनकर ही लोग निकलते हैं। 

शशिभूषण आगे कहते हैं कि झारखंड में यदि बीजेपी की सरकार बनी तो सबसे पहले मदरसा को ही बंद कराएंगे और नई शिक्षा नीति को लागू करेंगे। जो बच्चे मदरसा में पढ़ते हैं उन्हें सामान्य स्कूलों में एडमिशन कराएंगे ताकि पढ़ लिखकर वे अधिकारी और दारोगा बन सके।


बता दें कि पलामू के पिपराटांड़ थाना इलाके में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक को पकड़ा था जिसके पास से हथियार बरामद किया गया था। इसी मामले को लेकर पांकी विधायक ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि मदरसा जहां लोग तालिम हासिल करने जाते हैं वहां शिक्षा की जगह हथियार मिलता है। 


इससे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण बात और क्या हो सकती है। वे यही नहीं रुके आगे कहा कि मदरसा में हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती थी। मदरसा से पढ़कर ना कोई अधिकारी बनता है ना दारोगा और सरकारी कर्मी ही बनता है। मदरसा से कट्टरपंथी और आतंकवादी बनकर निकलते हैं। हम तो चाहेंगे की इसे सरकार बंद ही कर दे तो अच्छा रहेगा।