बिस्कोमान ने राहत कोष में जमा किये 11 लाख रुपये, कोरोना से लड़ने के लिए दान की राशि

बिस्कोमान ने राहत कोष में जमा किये 11 लाख रुपये, कोरोना से लड़ने के लिए दान की राशि

PATNA : इंडिया में कोरोना ने अब धीरे-धीरे अपना अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. बिहार में भी अब तक दो दर्जन से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. सूबे में कोरोना से लड़ाई को लेकर कई समाजसेवियों ने सरकार का साथ निभाया है. इसी कड़ी में बिस्कोमान ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. बिस्कोमान की ओर से 11 लाख रुपये दान किया गया है. बिस्कोमान प्रबंधक की ओर से यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की है. 



बिस्कोमान प्रबंधक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में पदस्थापित बिस्कोमान कर्मियों और पदाधिकारियों ने कोरोना से लड़ने के लिए 5 लाख रुपये दान किये हैं. इसके आलावा बिस्कोमान प्रबंधन की ओर से 6 लाख रुपये की राशि दान की गई है. मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना से फाइट के लिए इस रकम को दान में दिया गया है. 



बिस्कोमान के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह और उनकी पत्नी ने भी पैसे दान करने का निर्णय लिया है. प्रबंधक सुनील कुमार सिंह की ओर से 51 हजार और उनकी पत्नी बन्दना सिंह की ओर से 25 हजार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की है.