SUPAUL : घर आने की बेचैनी इतनी की बीमारी का बहाना बनाया और पूरा परिवार सवार हो गया एंबुलेंस पर। दिल्ली से हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर त्रिवेणीगंज अपने घर पहुंच गया । लेकिन परिवारवालों की होशियारी यहां भारी पड़ गयी। मुहल्लेवालों को पता चला तो पुलिस को फोन कर दिया। अब पुलिस ने पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन कर दिया है।
पूरा मामला सुपौल के त्रिवेणीगंज से जुड़ा हुआ है। यहां का रहने वाले दो परिवार दिल्ली के सफदरगंज से एंबुलेंस के जरिए त्रिवेणीगंज पहुंच गए। लेकिन वहां जब पड़ोसियों की इसकी भनक लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने जांच के बाद परिवार वाले को होम कोरेंटाइन कर दिया है ।
दिल्ली के सफदरगंज से चले एंबुलेंस में सुपौल के त्रिवेणीगंज और मधेपुरा के मीरगंज के रहने वाले दो परिवार थे जो बीमारी का बहाना बनाकर हरियाणा के एक एंबुलेंस का सहारा लेकर दिल्ली से त्रिवेणीगंज पहुंच गए। रात में जैसे ही ये लोग अपने घर पहुंचे तो पड़ोसियों को इसकी भनक लग गई। लोगों ने इस बाबत पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने परिवार को ले जाकर अस्पताल में जांच करवाया और उसके बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले एम्बुलेंस को पुलिस ने छोड़ दिया ।
एंबुलेंसकर्मी ने बताया कि वो दिल्ली से चला है और भाड़े के लिए ये काम कर रहा है।वहीं त्रिवेणीगंज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आरपी सिन्हा का कहना है कि देर रात पुलिस 7 लोगों को लेकर आई थी जिसकी जांच की गई है लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं मिले हैं। लेकिन कोरोना महामारी के संकट के बीच लॉकडाउन का उल्लंघन और पुलिस की लापरवाही घातक भी साबित हो सकती है