1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Jun 2022 02:33:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: खबर राजधानी पटना की है, जहां एक युवक को बाइक से स्टंट करना महंगा पड़ गया। स्टंट करने के दौरान सामने से आ रही स्कूटी से बाइक की जोरदार टक्करहो गई। जिससे एक महिला और व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। स्टंट का वीडियो बना रहे युवक के फोन में ये पूरा घटना कैद हो गया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला पटना के दीघा एलिवेटेड गंगा ब्रिज का हैं।
इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक बड़े ही स्टाइल से बाइक पर स्टंट करते हुए आ रहा है। तभी सामने से आ रही स्कूटी पर सवार महिला और व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त थी की स्कूटी और बाईक के परखच्चे उड़ गए। इस जोरदार टक्कर में स्कूटी सवार पुरुष और महिला घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने आनन-फानन में दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां दोनों की इलाज चल रही है। स्टंट कर रहे युवक को भी काफी चोट लगी है। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।