PATNA : बिहार में राज्यसभा की तरह विधान परिषद के चुनाव में भी मतदान की नौबत नहीं बनी है। सभी 11 अभ्यर्थियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। विधान परिषद में 11 सीटें रिक्त थी। जिसमें राजग के छह और महागठबंधन के पांच अभ्यर्थियों के अलावा कोई 12वां दावेदार नामांकन दाखिल नहीं किया जिसके बाद सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुद अपने सहयोगियों के साथ सदन पहुंचे हैं।
वहीं,राजग की ओर से भाजपा के तीन अभ्यर्थियों मंगल पांडये, अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता को विधान परिषद भेजा गया। जबकि जदयू के तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित खालिद अनवर व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि महागठबंधन के तरफ से राबड़ी देवी के अलावा राजद से अब्दुल बारी सिद्दीकी, डा. उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली और माले से शशि यादव निर्विरोध निर्वाचित हुए।
दरअसल, बिहार विधान परिषद् की 11 सीटों का कार्यकाल 6 मई को समाप्त हो रहा है। ऐसे में कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया। इस चुनाव में एक सीट के लिए 22 विधायकों की जरूरत पड़ती और उस हिसाब से महागठबंधन के पास पांच सीटों के लिए 110 विधायकों का होना जरूरी था लेकिन महागठबंधन के पास फिलहाल 106 विधायक ही हैं।
सदन पहुंचेंगे राजग से
- जदयू: नीतीश कुमार और खालिद अनवर
- हम : संतोष कुमार सुमन भाजपा : मंगल पाण्डेय, अनामिका सिंह, डा. लाल मोहन गुप्ता
- महागठबंधन से
- राजद : राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, डा. उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली
- माले : शशि यादव
- कार्यकाल पूरा करने वाले
- जदयू : नीतीश कुमार, संजय झा, खालिद अनवर, रामईशबर महतो
- भाजपा : मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन, संजय पासवान
- राजद : राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे हम : संतोष कुमार सुमन
- कांग्रेस : प्रेम चन्द्र मिश्र