1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Feb 2023 10:52:08 AM IST
- फ़ोटो
GOPALGANJ: खबर बिहार के गोपालगंज से आ रही है जहां सगाई के दिन ही युवक की बॉडी रेल ट्रैक पर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी. यह घटना हत्या और आत्महत्या दोनों ही मामले में पुलिस जांच कर रही है.
यह घटना नगर थाना क्षेत्र के नरकटिया रेलवे हॉल्ट के पास की है. युवक गुरुवार की रात से ही गायब था. और जिस दिन उसकी सगाई थी उसी दिन उसकी लाश मिली. मृतक सुंदर पट्टी गांव निवासी निकेश कुमार जो बीरेश सिंह का 22 साल का बेटा है. इस मामले थाना इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि निकेश हाल ही में विदेश से शादी करने के लिए घर लौटा था. घटना के दिन ही उसकी सगाई होने वाली थी. उन्होंने कहा कि परिजनों से मामले में लिखित शिकायत करने को कहा गया है. पुलिस अलग-अलग बिंदु पर जांच कर मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
वही परिजनों ने बताया कि निकेश कुमार गुरुवार की रात में अचानक घर से निकला और वापस नहीं लौटा. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह परिजन खोजबीन की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर युवक की लाश पड़ी है. जिसकी पहचान निकेश कुमार के रूप में की गई है. पुलिस युवक के मोबाइल कॉल की डिटेल खंगाली जा रही है. युवक की मौत सुसाइड है या हत्या, दोनों बिंदु पर पुलिस की तफ्तीश चल रही है. घटना के बाद परिजनों ने कहा है कि मृत युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था.