बिहार: स्वच्छता का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते आपा खो बैठे BDO साहब, महिलाओं को दी भद्दी-भद्दी गालियां

बिहार: स्वच्छता का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते आपा खो बैठे BDO साहब, महिलाओं को दी भद्दी-भद्दी गालियां

DARBHANGA: बिहार में सरकारी अधिकारी ही सरकार की फजीहत करा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दरभंगा से सामने आया है, जहां एक गालीबाज प्रखंड विकास पदाधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीडीओ साहब लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते पढ़ाते आपा खो बैठे और महिलाओं के सामने ही महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। बीडीओ ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं के सामने ही जी भरकर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


पूरा मामला दरभंगा जिला के अलीनगर प्रखंड का है। दरअसल, बीते गुरुवार को अलीनगर प्रखंड के बीडीओ रघुवर प्रसाद वार्ड संख्या 13 में आयोजित ‘स्वच्छ गांव हमारा गौरव’ कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए पहुंचे थे। लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते बीडीओ साहब शब्दों की मर्यादा को भूल गए और गाली गलौज पर उतर गए। इस कार्यक्रम में कई महिलाएं भी मौजूद थीं लेकिन बीडीओ को इसका भी ख्याल नहीं रहा और उन्होंने मर्यादा को तार-तार कर दिया।





वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कैसे बीडीओ रघुवर प्रसाद महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं। कार्यक्रम में सबसे पहले बीडीओ साहब जागरुकता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की बात कहते हैं लेकिन इसी दौरान वे अपना आपा खो देते हैं और महिलाओं के सामने ही महिलाओं को गंदी गंदी गालियां देने लगते हैं। 10 हज़ार की साड़ी पहनकर सड़क पर...दिखाती हैं फ्री में...सब दुष्ट है, समाज का कोढ़ है।


बीडीओ रघुवर प्रसाद की गालियां सुनकर वहां मौजूद महिलाओं की नजर शर्म से नीचे झुग गईं वहां मौजूद अन्य लोग भी नजरें चुराने लगे। इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद किसी शख्स ने बीडीओ के इस कारनामे का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अलीनगर प्रखंड के बीडीओ रघुवर प्रसाद का यह वीडियो सामने आने के बाद उनकी हर तरफ निंदा हो रही है। इलाके के लोगों में बीडीओ के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। लोग बीडीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।