बिहार एसटीएफ ने पप्पू यादव को किया गिरफ्तार, देसी पिस्टल और 24 राउंड गोली के साथ दबोचा

बिहार एसटीएफ ने पप्पू यादव को किया गिरफ्तार, देसी पिस्टल और 24 राउंड गोली के साथ दबोचा

PATNA : बारिश और जल जमाव के बीच खबर अब अपराध की दुनिया से है. बिहार एसटीएफ की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने 50 हजार के एक ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधी का नाम पप्पू यादव है.

पप्पू यादव एक कुख्यात अपराधी है. जो कई मामलों में फरार चल रहा था. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. काफी समय से ये फरार चल रहे इस शख्स को गिरफ्तार करने के लिए लगातार इसको ट्रैक करने की कोशिश की जा रही थी. आखिरकार यह इनामी अपराधी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. मिली जानकारी के मुताबिक कुख्यात पप्पू यादव ने नवगछिया इलाके में जबरदस्त आतंक फैला रखा था. हत्या, रंगदारी और लूट की वारदतों को अंजाम देने में ये कुख्यात काफी माहिर बताया जाता है. अब तक 20 से भी अधिक अपराधिक वारदतों को ये कुख्यात अंजाम दे चुका है. 

एसटीएफ टीम इसके ऊपर लगातार नजर बनाये हुए थी. टीम को जैसे ही पप्पू यादव के नवगछिया दियारा इलाके में आने की सूचना मिली, वैसे ही एसटीएफ की टीम अलर्ट हो गई. दियारा इलाके में पहुंचते ही उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इस कुख्यात के पास से एसटीएफ ने 1 देसी पिस्टल और .315 बोर की 24 राउंड गोली बरामद की गई.