PATNA : लॉकडाउन के चलते प्रभावित वैसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वैसे 9 लाख 70 हजार परिवार की पहचान कर ली गई है. वैसे लोगों को भी तत्काल एक हजार रुपये की सहायता करने का निर्णय बिहार सरकार ने लिया है.
जीविका समूह के सर्वे के आधार पर सही पाये जाने वाले परिवारों के पहली सहायता राशि दी जाएगी. सीएम नीतीश कुमार ने तत्काल राशि मुहैया कराने का आदेश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए राज्य के सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि जीविका समूह ने ऐसे 9 लाख 70 हजार परिवारों की पहचान कर ली है और बाकी के कार्य जारी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंबित त्रुटिपुर्ण राशन कार्डों की जांच की जा रही है. 36 लाख आवेदनों में 11 लाख 28 हजार सही पाये गये हैं और बाकी की प्रक्रिया जारी है.
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की तरह अब शहर में रहने वाले राशन कार्ड विहीन चिन्हित परिवारों को भी राज्य सरकार एक हजार सहायता राशि देगी. सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को इसे लेकर सर्वे कराने का निर्देश नगर विकास एवं आवास विभाग को दिया है. इसका सर्वे नेशनल लाइवलीहुड मिशन से होगा. इसके साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वे खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव तथा सभी डीएम और अनुमंडल अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पूरी तौर पर स्पष्ट कर दें कि जीविका के माध्यम से चिन्हित सभी राशन कार्ड विहीन परिवारों को एक हजार दिए जाएंगे.