1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 27 Aug 2023 01:47:05 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : बिहार के सिवान में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी है। यह युवक अपनी प्रेमिका को पड़ोसी राज्य झारखंड से भागकर बिहार लाया था, जसिके बाद लड़की के परिजन की शिकायत पर पुलिस इसके ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची थी। इस बीच छत से गिरने की वजह से इसकी मौत हो गई। जसिके बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीवान में छापेमारी के दौरान एक प्रेमी की छत से गिरकर मौत हो गई है। यह युवक रांची से अपनी प्रेमिका को भगाकर सीवान लेकर आया था। जिसके बाद रांची पुलिस और मुफ्फसिल पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी करने पहुंची थी, इस दौरान छत से गिरकर युवक की मौत हो गई है। अब इस घटना को लेकर परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि -पुलिस ने घर में मौजूद सभी लोगों की जमकर पिटाई की है और इसी दौरान युवक की छत से गिरकर मौत हो गई। हालांकि, पुलिस छापेमारी के दौरान लड़की को बरामद कर अपने साथ लेकर चली गई है। यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तनिष्क बिहार कॉलोनी की है।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान झारखंड के बछड़ा गांव निवासी अरुण कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ने रांची के थाने में अपनी बेटी के लापता होने का आवेदन दिया था. इसी बीच रांची पुलिस को जानकारी मिली की प्रेम - प्रसंग में एक युवक उसे अपने बहनोई के घर सीवान लेकर गया हुआ हैं। जिसके बाद रांची पुलिस ने सीवान मुफ्फसिल पुलिस टीम के सहयोग से युवक के बहनोई के घर पर छापेमारी की। जहां छापेमारी के दौरान युवक की मौत हो गई।
इधर, पुलिस की छापेमारी के दौरान प्रेमी युवक की छत से गिरने से मौत हो गई। वहीं, घर में छुपी लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।