PATNA: लॉकडाउन को पालन कराने में दिन रात बिहार पुलिस की महिला जवान भी लगी हुई है. लेकिन इस दौरान विभाग के ही कर्मी इन जवानों को परेशान कर रहे हैं. पुलिस लाइन में तैनात एक मुंशी से जब महिला जवान गाड़ी मांगती है तो देता नहीं है. रात में महिला जवान को कॉल करने के लिए बोलता है.
2 बजे रात में करता है मैसेज
पुलिस लाइन में तैनात मुंशी एक महिला जवान को पहले हाय लिखता, जब जवाब नहीं मिला है तो पूछता है कैसी हो. इसके बाद भी जवाब नहीं दी तो रात में मैसेज किया कि कॉल करो. इसकी हरकतों से महिला जवान परेशान हो गई है. महिला जवान ने कहा कि गाड़ी मांगने के लिए कॉल किया था तब से वह मैसेज करना शुरू कर दिया है.
महिला जवान ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पुलिस लाइन से जाने के लिए प्राइवेट कोई गाड़ी नहीं मिलता है. जब गाड़ी मांगी तो मुंशी दिया नहीं. कई दिन तो सुल्तानगंज थाना से पुलिस लाइन पैदल ही महिला जवानों को आना जाना पड़ रहा है.