PATNA : बिहार के सभी थानों को अब अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जाएगा। बिहार पुलिस मुख्यालय ने थानों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटने का फैसला किया है। सूबे के सभी थानों को कुल 4 कैटेगरी में रखा जाना है। पुलिस मुख्यालय ने अतिसंवेदनशील, संवेदनशील, नक्सल और सामान्य कैटेगरी बनाई है।
थानों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटे जाने के पीछे बेहतर पुलिस प्रबंधन मकसद है। थानों की कैटेगरी बांटने के लिए पुलिस मुख्यालय ने अपराधिक घटनाओं को आधार बनाया है। किस थाने में कितनी अपराधिक घटनाएं हुई घटनाएं, किस तरह की थी इसी आधार पर थानों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाना है।
पुलिस मुख्यालय की तरफ से इसकी पहचान का काम भी शुरू कर दिया गया है। बिहार पुलिस का मकसद कानून व्यवस्था, नक्सल, सांप्रदायिक हिंसा और अपराध पर नियंत्रण पाना है लिहाजा यह नई तैयारी की गई है। अब थानों को मुख्यालय की कसौटी पर कसे जाने के बाद उनकी कैटेगरी हासिल होगी।