BEGUSARAI: बेगूसराय में अपनी मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा सह भारत मुक्ति मोर्चा ने एनएच 31 को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। एनएच 31 के जाम रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में हंगामा कर रहा है आंदोलनकारियों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया।
इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को शांत करने में पुलिस के पसीने छूट गए। पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच घंटे सड़क पर धक्कामुक्की होती रही। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गईआ। आंदोलन पर बैठे हुए लोगों को पुलिस ने घसीट कर सड़क से हटाया।
दरअसल, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा सह भारत मुक्ति मोर्चा के सदस्य एनएच 31 को जामकर केंद्र सरकार के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी कर रहे थे, तभी पुलिस ने लोगों को अपने स्तर से काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन आंदोलन कर रहे हैं लोग मानने को तैयार नहीं थे। आखिरकार पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।
आंदोलनकारियों ने का कहना था कि जातीय आधारित जनगणना एवं संख्या के अनुसार सभी क्षेत्र में हिस्सेदारी सहित 9 मुद्दों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि किसी प्रकार की सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई थी। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो हमला कर दिया गया और पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की करने लगे। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।