ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

बिहार में बदतर हो रहे हालत, पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ते हुए 14वें स्थान पर पहुंचा, यहां देखिये पूरी लिस्ट

1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Apr 2020 04:46:29 PM IST

बिहार में बदतर हो रहे हालत, पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ते हुए 14वें स्थान पर पहुंचा, यहां देखिये पूरी लिस्ट

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक दो लोगों ने यहां दम तोड़ दिया है. लेकिन पिछले सात दिन में 233 नए मामले सामने आने के बाद बिहार ने पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ दिया है. ये दोनों ऐसे राज्य हैं, जहां कोरोना ने एक हफ्ते पहले ही दस्तक दे दिया था. बिहार में कोरोना का पहला मरीज 22 मार्च को मिला था, जबकि इन दोनों राज्यों में 14 मार्च को ही कोरोना की एंट्री हो गई थी.


पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ा
बिहार में अब तक कुल 359 मामले सामने आये हैं. पंजाब में 330 मामले हैं, जबकि हरियाणा में 304 मामले सामने आये हैं. हालांकि इन राज्यों में बिहार की तुलना में मौतें ज्यादा हुई हैं. हरियाणा में 3 जबकि पंजाब में 19 लोगों की मौत हुई है. मरीजों के ठीक होने के मामले में भी इन राज्यों ने बिहार को अब पीछे छोड़ दिया है. हरियाणा में 218 जबकि पंजाब में 98 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में मरीजों के ठीक होने के मामले में अब ब्रेक लग गया है. यहां मजह 57 मरीज ठीक हुए हैं.


एक हफ्ते में मिले 233 मरीज
बिहार में पिछले सात दिन में ही 233 नए मरीज मिले हैं. 21 अप्रैल को 13, 22 अप्रैल को 17, 23 अप्रैल को 33, 24 अप्रैल को 47, 25 अप्रैल को 28, 26 अप्रैल को 39 और 27 अप्रैल को कुल 56 मरीज सामने आये थे. सोमवार को भी अब तक 13 नए मामले सामने आ गए हैं. जिससे चिंता बढ़ गई है. सूबे में कई ऐसे नए जिले हैं, जहां कोरोना ने दस्तक दे दी है. बिहार के उत्तर-पूर्वी इलाके में कोरोना की एंट्री हो गई है.मिथिलांचल इलाके के मधुबनी, पूर्णिया, और दरभंगा जिले में भी कोरोना फ़ैल चुका है. मंगलवार को अररिया से भी एक मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है.


सोमवार को 12 जिलों से 69 पॉजिटिव केस
इससे पहले बीते दिन सोमवार को कोरोना के सारे रिकार्ड टूट गए. क्योंकि बिहार के अंदर एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 27 अप्रैल को आये. सोमवार को राज्य के 12 जिलों से 69 मामले सामने आये थे. जिसमें मुंगेर के 22, रोहतास के 16, भोजपुर के 7, पटना के 6, औरंगाबाद के 5, मधुबनी के 5, लखीसराय के 3, पूर्णिया, दरभंगा, सारण, नवादा और नालंदा जिले से एक-एक मामले सामने आये हैं.


4 नए जिलों में कोरोना की दस्तक
बिहार के 26 जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. जिसके कारण प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. लोगों की चिंता के साथ-साथ सरकार की चुनौतियां भी बढ़ गई हैं. सोमवार को मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया के रूप में नए जिले संक्रमित इलाकों की सूची में जुड़े थे. जबकि मंगलवार को अररिया के रूप में एक नया जिला जुड़ चुका है.


इंडिया में आंकड़ा 29 हजार पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नियमित रूप से होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गई कि देश में संक्रमितों की संख्या 29 हजार 435 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अबतक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 6869 लोग ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले और मौत महाराष्ट्र में हुई हैं.



इंडिया में 24 घंटे में 62 मौत
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 369, मध्य प्रदेश में 110, गुजरात में 162, दिल्ली में 54, तमिलनाडु में 24, तेलंगाना में 26, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 20, उत्तर प्रदेश में 31, पंजाब में 18, पश्चिम बंगाल में 20, राजस्थान में 46, जम्मू-कश्मीर में 7, हरियाणा में 3, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.