1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Thu, 23 Feb 2023 04:09:47 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: खबर बेतिया से है जहां नाला सफाई के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के राजडयोरी स्थित मुख्य नाले की है. जहां नाले की सफाई के दौरान एक व्यक्ति की बॉडी मिली है. वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
बताया जा रहा है सुबह सुबह नगर निगम द्वारा सर्वोदय विद्यालय के पीछे मुख्य नाले की सफाई का कार्य शुरू किया जा रहा था. लेकिन जैसे ही पोकलेन चालक ने बोकेट को नाला में डालकर कचड़ा खींचने लगा वैसे ही कचड़े के साथ बोकेट में एक व्यक्ति का शव बाहर आ गया. नाले में शव मिलने की सूचना के बाद लोगों की भारी भीड़ जुट गई.
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस भी पहुंची फिर शव को नाले से बाहर निकाला गया. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि नाले में डूबने से मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच में भेज दिया है और शव की पहचान करने में जुट गई है.