बिहार में 7 और कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, आंकड़ा बढ़कर 58 पहुंचा

बिहार में 7 और कोरोना पॉजिटिव मामले आये सामने, आंकड़ा बढ़कर 58 पहुंचा

PATNA : कोरोना वायरस से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां 7 और नए कोरोना केस बिहार में पाए गए हैं. इन 7 नए मामलों के सामने आने के बाद आज यानी गुरुवार को कुल 19 मामले सामने आ चुके हैं.


कोरोना वायरस के सभी साथ में पॉजिटिव के सीवान के उसी परिवार से आए हैं जिसमें पहले से इनफेक्टेड लोगों की संख्या भरी पड़ी है। टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक 7 में से 5 महिलाओं और दो पुरुषों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिन महिलाओं का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है उनमें 11 साल की एक, 19 साल की दो, 22 साल की एक और 25 साल की एक महिला शामिल है। परिवार के जिन दो पुरुषों के रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं उनकी उम्र 19 साल और 60 साल है इन सभी को ओमान से आए अपने ही परिवार के एक सदस्य से कोरोना का इन्फेक्शन मिला है।


बिहार में गुरुवार को कुल 19 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। सीवान जिले में अब तक 27 मामले सामने आए हैं जिसके बाद हड़कंप की स्थिति है। पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में 20 कोरोना वायरस केस सामने आए हैं।