PATNA : बिहार में मौसम में आए बदलाव के कारण लगातार कई जिलों में आंधी पानी के साथ वज्रपात की घटनाएं हो रही है. बिहार में वज्रपात के कारण 6 लोगों की मौत हुई है. वज्रपात और आंधी तूफान के कारण दरभंगा में दो, मुजफ्फरपुर में एक, शिवहर में एक, खगड़िया में एक और कटिहार में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने वज्रपात और आंधी तूफान में मारे गए लोगों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रूपए मुआवजा देने का निर्देश दिया है.