बिहार में 4 दिन बाद ठीक हुए कोरोना के 2 मरीज, पिछले 24 घंटे में 807 टेस्ट हुए, 14 पॉजिटिव केस

बिहार में 4 दिन बाद ठीक हुए कोरोना के 2 मरीज, पिछले 24 घंटे में 807 टेस्ट हुए, 14 पॉजिटिव केस

PATNA : बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच राहत की एक छोटी सी खबर है. बिहार में 4 दिनों के बाद कोरोना से इनफेक्टेड दो मरीज स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 2 मरीजों के ठीक होने की पुष्टि की गई है.


सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के कुल 807 सैंपल की जांच कराई गई और कुल 14 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा अब तक 150 पहुंच चुका है. 2 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 44 लोग कोरोना  के इंफेक्शन से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अभी भी 104 एक्टिव के हैं. नालंदा और मुंगेर जिले में सबसे ज्यादा 31-31 मामले हैं, हालांकि नालंदा में केवल 3 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 28 एक्टिव केस वहां मौजूद हैं. मुंगेर में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, 6 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. लिहाजा इस जिले में अभी 24 एक्टिव केस हैं.


बिहार में अब तक कुल 13785 सैंपल की जांच कराई जा चुकी है. राज्य के अंदर अभी भी 768 लोग क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए हैं, जबकि आइसोलेशन सेंटर में रखे गए मरीजों की संख्या 104 है. 65 लाख 61 हजार घरों का सर्वे कराया जा चुका है, बिहार में अब तक 2254 ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जिन्हें सर्दी, खासी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ है. इन 2254 लोगों में से 1804 सैंपल भी लिया जा चुका है.


इस सूची में आज शाम रोहतास (सासाराम) से मिले 2 और मरीज शामिल नहीं हैं.