बिहार में 7 कोरोना मरीजों ने 133 को किया पॉजिटिव, 6 जिलों में बनी मरीजों की लंबी श्रृंखला

बिहार में 7 कोरोना मरीजों ने 133 को किया पॉजिटिव, 6 जिलों में बनी मरीजों की लंबी श्रृंखला

PATNA: बिहार में सात मरीजों ने 133 लोगों को कोरोना पॉजिटिव कर दिया है. इससे मरीजों की 6 जिलों में लंबी श्रृंखला बनती गई. जिसका खामियाजा बिहार के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. 

बिहार में अचानक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह का कहना है कि कुछ मरीजों के संपर्क में आने के कारण मरीजों की श्रृंखला बढ़ गया. बिहार के 6 जिलों में मरीज संपर्क में आए जिसके कारण फैलता गया. 


इस तरह से फैला कोरोना

इसके बारे में लोकेश कुमार सिंह बताते हैं कि मुंगेर जिले में दो लोगों ने 42 लोगों को संक्रमित किया. एक मरीज ने 29 तो दूसरे मरीज ने 13 लोगों को संक्रममित किया. सीवान में एक ने 22 लोगों को पॉजिटिव किया. इसी तरह से नालंदा में एक मरीज ने 19, रोहतास में एक से 14, पटना में एक से 17, बक्सर में एक से सात लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. नालंदा जिले में संक्रमितों की एक और श्रृंखला बनी है, जिसमें एक व्यक्ति से 12 लोग बीमारी की चपेट में आए इस तरह से बिहार में 6 जिलों में 7 मरीजों ने 133 लोगों को संक्रमित किया है. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 223 हो गई है.