बिहार में पूरी तरह से जाम नहीं हुआ ट्रकों का चक्का, कई संगठनों ने हड़ताल से किया किनारा

बिहार में पूरी तरह से जाम नहीं हुआ ट्रकों का चक्का, कई संगठनों ने हड़ताल से किया किनारा

PATNA : अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की तरफ से बुलाया गया चक्का जाम बुधवार की आधी रात से शुरू हो गया हालांकि ट्रकों की हड़ताल से कई संगठनों ने खुद को अलग कर लिया है लिहाजा बिहार में पूरी तरह से चक्का जाम नहीं हुआ। एक अनुमान के मुताबिक राज्य के तकरीबन 25 से 30 हजार ट्रक स्ट्राइक पर चले गए हैं। 


बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु सिंह ने दावा किया है कि प्रदेश के 5 लाख ट्रकों का चक्का जाम हो गया है लेकिन बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने दीपावली और छठ को देखते हुए इस स्ट्राइक से खुद को अलग कर दिया है। ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन ने दावा किया है कि बिहार में बाढ़ की वजह से खस्ताहाल सड़कों ने पहले ही 50 हजार से ज्यादा ट्रकों का परिचालन बंद कर रखा है। 


ट्रक ओनर एसोसिएशन से जुड़े संगठनों में आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण चक्का जाम प्रभावी नहीं हो पाया है। उधर परिवहन विभाग में सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि चक्का जाम के दौरान सड़क पर ट्रैफिक बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।