PATNA : फसल की कटाई करने के लिए हर साल पंजाब और हरियाणा से बड़ी तादाद में हार्वेस्टर के ड्राइवर और खलासी बिहार आते हैं। पटना और उसके आसपास के लगभग 6 जिलों में पंजाब और हरियाणा से तकरीबन 1700 लोग आए हैं। इनमें ज्यादातर हार्वेस्टर के ड्राइवर, खलासी और उनके हेल्पर हैं। सरकार ने इन सभी की पहचान कर सबको क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है।
दरअसल बिहार में खेतों के अंदर पड़ी फसल को काटने और अनाज निकालने के लिए पंजाब और हरियाणा से बड़ी तादाद में हार्वेस्टर मंगाए गए हैं। हार्वेस्टर मालिकों ने बिहार आने के लिए ड्राइवरों का पास भी बनवाया है लेकिन उनके साथ बड़ी संख्या में खलासी और हेल्पर भी बिहार पहुंच गए। यह सभी बिहार के ग्रामीण इलाकों में डेरा जमाए बैठे थे लेकिन प्रशासन ने इनकी पहचान करते हुए सबको क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है।
अकेले रोहतास जिले के अंदर फसल की कटाई के लिए पंजाब और हरियाणा से 700 लोग आए हुए हैं। इसके अलावा कैमूर जिले में तकरीबन 200, भोजपुर में 300 और बक्सर में ढाई सौ हार्वेस्टर के ड्राइवर और खलासी की पहचान की गई। इन सभी को पिछले 2 दिनों में अभियान चलाकर सरकार ने क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है। अब क्वारंटाइन सेंटर में वक्त गुजारने के बाद ही इन्हें खेती के काम के लिए छोड़ा जाएगा।