सेक्स रैकेट में 13 लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा, आपत्तिजनक हालत में 10 कस्टमर और दलाल भी गिरफ्तार

सेक्स रैकेट में 13 लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा, आपत्तिजनक हालत में 10 कस्टमर और दलाल भी गिरफ्तार

KISHANGANJ :  बिहार में कोरोना संकट के बीच सेक्स रैकेट के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. भागलपुर में जिस्म व्यापार के बाद किशनगंज में पुलिस ने एक बड़े धंधे का खुलासा किया है. पुलिस ने इस धंधे में शामिल 13 लड़कियों और महिलाओं को भी पकड़ा है. इनके साथ कस्टमर और दलाल भी दबोचे गए हैं. पुलिस सबसे पूछताछ कर रही है.


मामला किशनगंज जिले के आदर्श थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने एक रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर सेक्स रैकेट के मामले का खुलासा किया है. जिस्म व्यापार में शामिल कई लड़कियों और महिलाओं के साथ-साथ दलाल और कस्टमर को अरेस्ट किया गया है. इसमें 13 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने इस दौरान देह व्यापार के दलदल में फंसी चार लड़कियों को मुक्त करवाया है. बताया जा रहा है कि इन चारों को जबरन प्रताड़ित कर देह व्यापार करवाया जा रहा था.


पुलिस ने किशनगंज आदर्श थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है. किशनगंज पुलिस एसपी कुमार आशीष ने बताया कि, उन्हें अनैतिक देह व्यापार संचालन की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने हेडक्वॉटर डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर टीम बनाकर भेजा. गिरफ्तार 23 लोगों में तीन दलाल भी शामिल है, जिसमें से दो महिला दलाल, साथ ही, एक पुरुष दलाल मोहम्मद कैयूम शामिल है. छापेमारी के दौरान 13 महिला और दस पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए.


पुलिस कप्तान ने बताया कि, मोहम्मद कैयूम अपराधकर्मी है. इसका देह व्यापार से जुड़ा कई आपराधिक इतिहास किशनगंज थाने में दर्ज है. इनके द्वारा देह व्यापार में गलत तरीके से धन अर्जित किया गया है, जिसे सीजर का प्रस्ताव भेजा जाएगा. साथ ही, उन्होंने बताया कि, देह व्यापार से जुड़े दलालों पर आगे भी नकेल कसा जाएगा.