बिहार में पेंशनधारियों की बल्ले-बल्ले, छात्र-छात्राओं को कोरोना ने छात्रवृत्ति राशि भी पहले दिला दी

बिहार में पेंशनधारियों की बल्ले-बल्ले, छात्र-छात्राओं को कोरोना ने छात्रवृत्ति राशि भी पहले दिला दी

PATNA : बिहार में कोरोना वायरस से लोग भले ही लोग डरे हुए हो, लेकिन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत उन लोगों को बड़ी राहत मिली है. जो पेंशन लेते हैं, सरकार की तरफ से विभिन्न योजनाओं के तहत जिन पेंशन धारियों को पैसे मिलते हैं, उनकी बल्ले बल्ले हो गई है. मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना और वृद्धावस्था पेंशन पाने वालों को अब एक ही साथ 3 महीने का एडवांस पेंशन मिल जायेगा. सरकार में यह फैसला कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए किया है.


इतना ही नहीं बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को भी कोरोना वायरस ने पहले ही छात्रवृत्ति राशि दिलवा दी है. सरकार ने क्लास 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं को 31 मार्च तक छात्रवृत्ति देने का निर्णय किया है. छात्रवृत्ति की राशि सीधे उनके खातों में 31 मार्च तक भेज दी जाएगी.