बिहार में नूपुर शर्मा के खिलाफ परिवाद दायर, दो और नेताओं पर गंभीर आरोप

बिहार में नूपुर शर्मा के खिलाफ परिवाद दायर, दो और नेताओं पर गंभीर आरोप

MUZAFFARPUR: बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया। दो अन्य आरोपियों में बीजेपी से निष्कासित नवीन जिंदल और यति नरसिंहानंद शामिल हैं। मिठनपुरा थाना क्षेत्र निवासी एम राजू नैय्यर ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में परिवाद दायर किया है। इस मामले पर 21 जून को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है।


परिवाद दायर करने वाले एम राजू ने आरोप लगाया है कि एक टीबी चैनल पर डिबेट के दौरान सभई आरोपियों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी। एम राजू के मुताबिक पैगंबर मोहम्मद के प्रति सभी धर्म और संप्रदाय के लोगों में श्रद्धा का भाव है। आरोपियों ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की कोशिश की है।


गौरतलब है कि पिछले दिनों नूपुर शर्मा ने एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के प्रति विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। इसके बाद नूपुर शर्मा ने इसके लिए माफी मांगी थी। नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर शुक्रवार को देश के विभिन्न शहरो में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे और जमकर बवाल काटा।