कोरोना को लेकर बिहार में मुस्लिम संगठनों की अपील, मुसलमान भाई घर में ही नमाज पढ़ें, गले मिलने से बचे

1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Mar 2020 01:46:36 PM IST

कोरोना को लेकर बिहार में मुस्लिम संगठनों की अपील, मुसलमान भाई घर में ही नमाज पढ़ें, गले मिलने से बचे

- फ़ोटो

PATNA: कोरोना वायरस को लेकर बिहार के मुस्लिम संगठनों ने मुसलमान भाईयों से अपील की है कि वह स्थिति की नजाकत को देखते हुए घरों पर ही नमाज पढ़ें.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत-ए- शरिया, फुलवारीशरीफ शरिया, काउंसिल, जमाएत-ए- इस्लामी हिंद व बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सभी से यह अपील की है. इसमें कहा गया है कि जुमे की नमाज कम तादाद में पढ़ने जाएं. इसको लेकर इमारत-ए- शरिया, फुलवारीशरीफ में इसको लेकर काजी और मुफ्तियों के साथ बैठक हुई. मुस्लिम पर्सनल लाॅ बोर्ड के सचिव खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि मस्जिद में नमाज छोटा और केवल फर्ज नमाज हो. 


गला मिलने से परहेज करें

यही नहीं कहा गया है कि घर से वजू बनाकर जाएं. इस दौरान हाथ मिलाने और गला मिलने से परहेज करें. जो भी मस्जिद है उसकी साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें. इस दौरान लॉक डाउन का नियम भी पालन किया जाए. बता दें कि सोमवार को लॉक डाउन के पहले दिन बिहार में जमकर धज्जियां लोगों ने  उड़ाई थी.