बिहार में मिले 2 और कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 582

बिहार में मिले 2 और कोरोना मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 582

PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. इस वक्त स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 582 हो गया है. 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को दूसरी अपडेट जारी की गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि दोनों नए मामले अरवल जिले के हैं. अरवल के चामंडी से 29 साल का एक युवक पॉजिटिव पाया गया है. वहीं दूसरी ओर शीघ्रमपुर के रहने वाले 14 साल के एक नाबालिग की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से इससे पहले शनिवार को पहली अपडेट जारी की गई. इस अपडेट के मुताबिक शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय से 18 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बता दें कि बिहार में अब तक कुल 300 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है.