बिहार में मिले कोरोना के 9 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 962

बिहार में मिले कोरोना के 9 नए मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 962

PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना को लेकर एक ताजा अपडेट जारी की गई है. इस नए अपडेट के मुताबिक 9 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 962 हो गई है.


इस नए अपडेट के मुताबिक सभी मामले पूर्णिया जिले से सामने आये हैं. पूर्णिया के डीएम राहुल कुमार ने बताया कि जिले में 9 नए मामले सामने आये हैं. ये सभी मामले पूर्णिया के रुपौली इलाके के हैं. ये सभी मरीज दिल्ली से ट्रक के माध्यम से पूर्णिया पहुंचे थे. जिन्हें रुपौली क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया था. बता दें कि इससे पहले भी जिले से मामले सामने आये थे. पूर्णिया में अब कुल 12 मामले हो गए हैं. सभी को जिले के हेडक्वार्टर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.


बिहार में सभी जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी तक कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक 400 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में पटना के 2 लोग शामिल हैं. इसके अलावा मुंगेर, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हुई है.