बिहार में लॉकडाउन तोड़ने पर 77 गिरफ्तार, वसूला गया 46 लाख रुपए जुर्माना

बिहार में लॉकडाउन तोड़ने पर 77 गिरफ्तार, वसूला गया 46 लाख रुपए जुर्माना

PATNA: बिहार में लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस रोज कार्रवाई कर रही है. आज पुलिस ने बिहार में 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 42 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. 

46 लाख रुपए वसूला गया जुर्माना

पुलिस ने बिहार में लॉकडाउन तोड़ने को लेकर 1983 गाड़ियों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने 46 लाख 22 हजार, 400 रुपए फाइन भी काटा है.  पुलिस की कार्रवाई से लोगों में डर बना हुआ है. 

बता दें कि बिहार पुलिस लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. 24 मार्च से लेकर अब तक पुलिस ने 1261 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. 1370 लोगों पर लॉकडाउन तोड़ने का केस दर्ज किया गया है.  35728 गाड़ियों को जब्त किया गया है. लॉकडाउन तोड़ने वालों से कुल 8 करोड़, 27 लाख रुपए से अधिक वसूला गया है.  लॉकडाउन पालन करने को लेकर बिहार पुलिस के डीजीपी रोज अधिकारी और जवानों से बात कर रहे हैं और अपने-अपने जिलों  में कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दे रहे हैं.