जानलेवा चमकी के मामले बढ़ने लगे, अबतक एक दर्जन बच्चों में हो चुकी पुष्टि

जानलेवा चमकी के मामले बढ़ने लगे, अबतक एक दर्जन बच्चों में हो चुकी पुष्टि

MUZAFFARPUR : बिहार में जानलेवा चमकी बुखार अब धीरे-धीरे अपना पैर पसारने लगा है. तापमान बढ़ने के साथ ही चमकी के मामले भी बढ़ने लगे हैं. अबतक एक दर्जन बच्चों में चमकी की पुष्टि हो चुकी है. 

शुक्रवार को एसकेएमसीएच में भर्ती एक बच्ची में एईएस की  पुष्टि हुई है. बच्ची सरैया थाने के दामोदरपुर छपरा गांव की रहने वाली है.  उसकी उम्र एक साल बताई ज रही है. बच्ची को गंभीर हालत में गुरुवार की सुबह  अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से उसका इलाज किया जा रहा है, हालांकि बच्ची की हालत गंभीर ही बनी हुई है.


 सरकारी रिपोर्ट के अनुसार इस बच्ची को मिलाकर इस साल 12 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है.  जिसमें से 8 बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं तो वहीं  एक की मौत हो गई है. जबकि 3 बच्चों का इलाज पीआईसीयू में चल रहा है. वही 16 घंटे के अंदर चमकी बुखार से पीड़ित दो और बच्चों को भर्ती कराया गया है. सभी की जांच की जा रही है.