GOPALGANJ : बिहार में ल़ॉकडाउन में पुलिस की सख्ती के कारण घर से बाहर निकलने वालों को नायाब तरीके ढ़ूढने पड़ रहे हैं. दरअसल कई जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस की लाठियां भी बरस रही है. ऐसे में एक युवक को दवा लेने निकलने पड़ा तो उसने गले में तख्ती लटकायी. लिखा-कृपया लाठीचार्ज नहीं मारें, दवा लेने जा रहा हूं.
गोपालगंज में हुआ वाकया
गोपालगंज के जादोपुर रोड में एक युवक गले में ऐसी ही तख्ती लटका कर निकले. पुलिस के डर से उसने घऱ पर एक पोस्टर बनवाया. फिर उसे गले में लटकाया और फिर बाइक से घऱ से बाहर निकला. पोस्टर पर लिखा था “कृपया लाठीचार्ज न करें, दवा लेने जा रहा हूं. ” तख्ती का असर हुआ और वह युवक दवा लेकर घऱ वापस आ गया. युवक की तस्वीर वायरल हो गयी है.
ये नायाब तरीका अपनाने वाला युवक गोपालंगज के लाछपुर गांव का रहने वाला मेराज अहमद है. दरअसल युवक ने अपने गांव के बगल में स्थित बथुआ बाजार में अपनी दवा ढ़ूढी लेकिन डॉक्टर ने जो दवा लिखी थी वो नहीं मिली. ऐसे में उसे मजबूरन गोपालगंज शहर जाना पड़ा. शहर जाने के लिए ही उसने गले में तख्ती लटकायी. गोपालगंज शहर के जादोपुर रोड में उसने दवा ली और फिर घर वापस आया. रास्ते में पुलिसकर्मी भी मिले लेकिन गले में लगे पोस्टर का असर ये हुआ कि पुलिस ने उसे बिना दंड दिये जाने दिया.