बिहार में फिलहाल नहीं खुलेंगे बुक स्टोर, केंद्र की गाइडलाइन के बावजूद लगी रोक

बिहार में फिलहाल नहीं खुलेंगे बुक स्टोर, केंद्र की गाइडलाइन के बावजूद लगी रोक

PATNA :केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद भी पटना में अभी किताब की दुकान नहीं खुलेगी. पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने यह आदेश जारी किया है कि जो भी विक्रेता या स्कूल प्रशासन किताबों को वितरित करेंगे उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

 बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई थी. जिसमें किताबों की दुकान खोलने की छूट दी गई थी.  जिसके बाद से बुधवार को कई स्कूल और पुस्तक विक्रेताओं ने गुरुवार से किताब वितरण की सूचना डीईओ कार्यालय को दी थी. 

लेकिन पटना के खाजपुरा इलाके में बुधवार को बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस पर रोक लगा दी गई है. इस बारे में  पटना के डीएम कुमार रवि ने बताया कि कोई भी पुस्तक और स्टेशनरी की दुकान है बगैर आदेश के नहीं खुलेंगे यदि कोई भी दुकान खोली जाती है तो इसे लॉकडाउन का उल्लंघन माना जाएगा और दुकान खोलने वाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.