Shikhar Dhawan Girlfriend: फिर घोड़ी चढ़ने वाले हैं गब्बर? कौन है उनकी यह आयरिश गर्लफ्रेंड.. जिसके लिए धवन ने खुलेआम किया प्यार का इजहार? IPL 2025: पिछली पारी में शतक के बाद अगली पारी में सिल्वर डक, दीपक चाहर ने कुछ इस तरह वैभव को किया 0 पर चलता Gold wearing rules: सोना पहनने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकता है नुकसान Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा केदार के कपाट खोलने को लेकर उत्साह; जानें.. कैसे करें घर बैठे दर्शन शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 May 2020 05:40:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में कोविड-19 का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. लेकिन दूसरी ओर एक बड़ी राहत की खबर ये है कि बहुत तेजी से यहां लोग स्वस्थ भी हो रहे हैं. स्वास्थ विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब तक 318 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जिससे लोगों के चेहरे पर ख़ुशी का भाव झलक रहा है. बिहार के मरीज अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना से लड़ने में ज्यादा सक्षम हैं. वह तेजी से ठीक हो रहे हैं.
बिहार में एक दूसरा मरीज हो रहा स्वस्थ
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक 318 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इस आंकड़ें को एनालिसिस करने पर फर्स्ट बिहार की टीम ने पाया कि राज्य में 54.35 प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. इस हिसाब से अगर देखा जाये तो बिहार के अंदर हर एक दूसरा मरीज स्वस्थ हो रहा है. जबकि देश में हालत काफी अच्छे नहीं हैं. भारत में स्वस्थ होव वाले मरीज 29.91 प्रतिशत हैं. यानी कि राष्ट्रीय स्तर पर हर एक तीसरा कोरोना मरीज ठीक हो रहा है. भारत में अब तक 17846 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसमें पिछले 24 घंटे के अंदर 2607 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
बिहार में इस महीने 3 मौत
कोरोना संक्रमण को लेकर मौत के मामले में बिहार का आंकड़ा इस महीने बिलकुल भी ठीक नहीं रहा है. मई महीने के पहले ही हफ्ते में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. मोतिहारी, सीतामढ़ी और सासाराम के रहने वाले तीन मरीज की मौत इसी महीने हुई है. जबकि इससे पहले मार्च में एक और अप्रैल में एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है. जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5 हो गया है. जो कि बिहार में अब तक के पॉजिटिव केस का 0.84 प्रतिशत है. भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 95 लोगों की जान गई है. जिसके कारण मरने वालों का आंकड़ा 1981 हो गया है. यह कुल मरीजों की तुलना में 3.32 % है.
बिहार में 45% केस एक्टिव
बिहार में अब तक 569 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 318 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. जबकि 5 लोगों की मौत हुई है. लिहाजा अभी भी बिहार में 266 केस एक्टिव हैं. इस हिसाब से बिहार में अभी भी 45.33 प्रतिशत केस एक्टिव हैं. भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक 59662 केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 39834 एक्टिव केस शामिल हैं. यानी कि भारत में अभी भी 66.76 प्रतिशत केस एक्टिव हैं.
बिहार में ठीक होने वाले 318 मरीजों की लिस्ट -
अरवल - 02
औरंगाबाद - 08
बेगूसराय - 08
भागलपुर - 03
भोजपुर - 10
बक्सर - 54
गया - 06
गोपालगंज - 17
जहानाबाद - 01
कैमूर - 25
लखीसराय - 02
मधेपुरा - 02
मुंगेर - 43
नालंदा - 35
नवादा - 03
पटना - 21
रोहतास - 40
सारण - 06
सीतामढ़ी - 01
सीवान - 26
वैशाली - 02