PATNA: बिहार में अपराधी अब एक नए तरीके से पुलिस को चुनौती दे रहे है. जब पुलिसकर्मी छापेमारी करने जा रहे हैं तो अपराधी जान बूझकर खांस और छींक रहे है. वह जवानों को डरा रहे है कि वह कोरोना के संदिग्ध है. इससे जवानों को भी परेशानी हो रही है. लेकिन पुलिस अब इन शातिर अपराधियों की चाल को समझ गई है.
अपराधियों ने किया खुलासा
पटना के जक्कनपुर में एक हत्याकांड मामले में जब जवानों ने दो अपराधियों को पकड़ा तो जानबूझकर खांसने लगे. जब अपराधियों का थाना लाया गया तो वहां भी हरकत कर रहे थे. जब पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो कहा कि वह जाबूझकर खांस रहे थे. जिससे पुलिस को लगे की वह कोरोना के मरीज है. जिसके कारण उनको छोड़ दिया जाएगा. पटना के सुल्तानगंज में कई युवक लॉकडाउन तोड़ रहे थे. पुलिस पहुंची तो सभी खांसने लगे. लेकिन ने दौड़ाकर सभी को पकड़ लिया.
आईजी रेंज संजय सिंह ने कहा कि छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मी भी मास्क और ग्लब्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. कई पुलिसकर्मी अपने स्तर से भी खरीदकर मास्क पहन रहे हैं. ऐसी हरकत करने वालों पुलिस गिरफ्तार करेगी. पुलिस लॉकडाउन पालन कराने को लेकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. इस इस तरह की हरकत कर कोई अपराधी बच नहीं सकता है.