बिहार में क्रिकेट की ऐसी दुर्गति: रणजी ट्रॉफी में लगातार तीसरा मैच बुरी तरह से हारा, एमपी ने पारी और 108 रनों से रौंदा

बिहार में क्रिकेट की ऐसी दुर्गति: रणजी ट्रॉफी में लगातार तीसरा मैच बुरी तरह से हारा, एमपी ने पारी और 108 रनों से रौंदा

PATNA: (Bihar Cricket News) बिहार में क्रिकेट की ऐसी दुर्गति हो रही है, जैसी पहले कभी नहीं हुई होगी. रणजी ट्रॉफी में बिहार को बुरी तरह से लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. मध्य प्रदेश ने बिहार को एक पारी और 108 रनों से रौंद दिया. 


बता दें कि बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी पर पहले से ही खिलाड़ियों के सेलेक्शन में काफी गड़बड़ी करने का आरोप लगता रहा है. आरोप ये लगता रहा है कि उन्होंने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह औऱ जय शाह का करीबी बताकर बिहार क्रिकेट संघ पर कब्जा कर रखा है. रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार की ऐसी तैसी होने के बाद आरोप तेज हो गये हैं.


घर में मध्य प्रदेश से मिली ऐसी करारी हार

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गये मैच में शनिवार को मध्य प्रदेश ने बिहार को एक पारी एवं 108 रनों से हरा दिया. हरियाणा और कर्नाटक के बाद रणजी ट्रॉफी में बिहार को लगातार तीसरी करारी शिकस्त मिली है. मध्य प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 616 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बिहार की टीम पहली पारी में 347 रन पर सिमट गई थी. फॉलोऑन खेलने उतरे मेजबानों के 161 रन पर सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम शर्मा ने 240 रन बनाये और उन्हें प्लेयर आफ द मैच चुना गया. 


हरियाणा औऱ कर्नाटक ने भी बुरी तरह हराया था

रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में बिहार का ये तीसरा मैच था औऱ तीनों मैच में विपक्षी टीम ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया है. इस प्रतियोगिता में सबसे पहला मैच हरियाणा से हुआ था. रणजी ट्रॉफी के मैच तीन दिनों के होते हैं लेकिन हरियाणा की टीम ने बिहार को दो दिनों में ही एक पारी औऱ 43 रन से बुरी तरह हराया था. बिहार टीम की दो पारियां 78 और 133 रनों पर सिमट गयी थी.


इस प्रतियोगिता के दूसरे मैच में कर्नाटक की टीम ने बिहार को करारी शिकस्त दी थी. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गये मैच में कर्नाटक की टीम ने बिहार को 8 विकेट से हराया था. बिहार की इज्जत उस मैच में बची, जो बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. पश्चिम बंगाल के खिलाफ बिहार का मैच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में होना था लेकिन बारिश औऱ गीले मैदान के कारण मैच को रद्द कर दिया गया था.


खिलाड़ियों के चयन में गड़बड़ी के गंभीर आरोप

बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष औऱ बीजेपी नेता राकेश तिवारी पर बेहद गंभीर आरोप लगते रहे हैं. क्रिकेट से जुड़े कई लोगों ने आरोप लगाया है कि पैसे लेकर बिहार टीम में दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों का चयन किया जाता है. स्थानीय खिलाड़ियों के सेलेक्शन में भी बड़े पैमाने पर गड़बडी की जाती है. राकेश तिवारी पर ये भी आरोप लगता रहा है कि उन्होंने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह औऱ आईसीसी के चेयरमैन जय शाह का करीबी बताकर बिहार क्रिकेट संघ पर कब्जा कर रखा है. बिहार क्रिकेट एसोसियेशन में वित्तीय गड़बड़ी के भी कई आरोप लगे हैं. मामला पटना हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है.