PATNA : बिहार में कोरोना के पॉजिटिव केस का आकंड़ा अभी 3 पर ही अटका हुआ है. हालांकि स्वास्थ विभाग को 14 संदिग्धों का टेस्ट रिपोर्ट मिलने का इंतजार है. बिहार में अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार में बाहर से आए कुल 909 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इसमें सबसे ज्यादा 172 लोग गोपालगंज में हैं जबकि 100 लोगों को पटना में रखा गया है. इसके अलावा सारण में 57, पश्चिम चंपारण में 74, समस्तीपुर में 48, नालंदा में 44, मधुबनी में 63, भागलपुर में 36, भोजपुर में 21, गया में 55, सीवान में 42, पूर्वी चंपारण में 26, किशनगंज में 19, दरभंगा में 28 और कैमूर में 11 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अन्य जिलों में भी रिजर्वेशन में रखे गए लोगों की संख्या स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है.