ब्रेकिंग न्यूज़

Train Accident At Kiul Junction: टला बड़ा रेल हादसा, तीन डब्बे ट्रैक से उतरे; लखीसराय-किऊल रेलखंड पर आवागमन प्रभावित CM Fellowship Scheme Bihar : मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को मिली मंजूरी, IIM बोधगया में होगी ट्रेनिंग बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल बिहार का वर्ल्ड क्लास हेल्थ सिस्टम देखिए: मेडिकल कॉलेज में परिजन ने हाथ से पकड़ी स्लाइन की बोतल, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल Bihar News: एक बार फिर बिहार आ रहे हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, 6 दिनों तक यहां करेंगे प्रवास SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना SSC की सख्ती: सोशल मीडिया पर पेपर डिस्कशन पर रोक, उल्लंघन किया तो होगी जेल और देना होगा 1 करोड़ का जुर्माना Jitiya Vrat 2025: किस दिन मनाया जाएगा जितिया व्रत, जानिए... तिथि और नियम Bihar Politics: जहानाबाद में सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज में खोला मोर्चा , नए उम्मीदवार की मांग हुई तेज Bihar Politics: जहानाबाद में सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यक समाज में खोला मोर्चा , नए उम्मीदवार की मांग हुई तेज

बिहार में फिर बढ़ी मरीजों की संख्या, एक मरीज मिलने से आंकड़ा पहुंचा 322

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Apr 2020 04:12:59 PM IST

बिहार में फिर बढ़ी मरीजों की संख्या, एक मरीज मिलने से आंकड़ा पहुंचा 322

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर दरभंगा से सामने आ रही है. जहां स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने एक कोरोना मरीजों की पुष्टि की है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो गई है. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बिहार के विभिन्न जिलों से कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि की है. आज सोमवार को अब तक बिहार के विभिन्न जिलों से 45 मरीज सामने आ चुके हैं.


दरभंगा में मिला पहला मरीज
नए मरीज मिलने की पुष्टि दरभंगा के डीएम ने की है. दरभंगा शहर के नगर थाना इलाके से मरीज के मिलने की पुष्टि की गई है. इस मरीज की उम्र 50 साल बताई जा रही है. इस मरीज की डीएमसीएच में की जा रही है. डीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि दरभंगा में भी अब कोरोना ने दस्तक दे दी है. बिहार के 24 जिले अब कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.



दोपहर में मिले थे कई जिलों से मरीज
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक पटना के नौबतपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जबकि औरंगाबाद के पवई और जम्होर से पांच नये मामले सामने आए हैं. वहीं भोजपुर जिले के बिहियां, गौसगंज और नाला रोड इलाके से सात नये मामले सामने आए हैं. 


सोमवार को अब तक मिले 44 मरीज
स्वास्थ्य विभाग की माने तो आज सोमवार को अब तक जारी ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक 44 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें मुंगेर जिले के 22, भोजपुर जिले के 7, औरंगाबाद जिले के 5, मधुबनी जिले के 5, लखीसराय जिले के 3 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. इसके आलावा सारण और पटना जिले के एक-एक मरीजों की रिपोर्ट भी आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.


इससे पहले आज बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के ओर से मिली जानकारी के मुताबिक नये जिले मधुबनी से 5 नये मामले, लखीसराय से तीन और मुंगेर से 9 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 9 मरीज मुंगेर के सदर बाजार इलाके के जमालपुर के रहने वाले हैं. मधुबनी जिले में हरहरा मधेपुर, झंझारपुर, पुलिस लाइन और कलुहै इलाके से कुल 5 मरीज सामने आये हैं. इसके आलावा लखीसराय से 3 मामले सामने आये हैं. इस जिले के हलसी से एक मरीज के मिलने की पुष्टि हुई है.