बिहार में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 197 पहुंचा आंकड़ा

बिहार में 15 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 197 पहुंचा आंकड़ा

PATNA : बिहार में कोरोना से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. एक साथ कुल 15 पॉजीटिव केस सामने आए हैं. यह सभी मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार इलाके से जुड़े हुए हैं. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि जमालपुर सदर बाजार में 15 नए कोरोना वायरस मरीजों की पहचान हुई है. सूबे में यह आंकड़ा 197 हो गया है. 


सदर बाजार इलाके से कोरोना के जो नए मरीज सामने आए हैं, उनमें 5 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल हैं. जमालपुर के सदर बाजार इलाके में जिन पुरुष मरीजों की पहचान हुई है उनकी उम्र 14 साल, 18 साल, 30 साल के दो मरीज और 46 साल के एक पुरुष शामिल हैं.  10 महिलाओं में अलग-अलग आयु वर्ग के मरीज शामिल हैं. 10 साल की उम्र की दो बच्चियों के अलावे 12 साल की एक बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावे 20 साल, 23 साल, 25 साल, 30 साल, 37 साल और 38 साल की महिलाएं इनफेक्टेड पाई गई हैं.


आज बांका जिले से भी एक नया मरीज मिला है. जिसकी उम्र 36 साल बताई जा रही है. इससे पहले बांका जिले से जिस मरीज के मिलने की पुष्टि हुई थी. उसी मरीज के संपर्क में आने से यह मरीज भी संकर्मित हुआ है. जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के 2 मरीज बक्सर जिले के रहने वाले हैं. बक्सर में तेजी से बढ़ते हुए कुल 10 मामले हो गए हैं. इससे पहले यहां से 8 मामले सामने आये थे. इसके अलावा नालंदा जिले से 3 मरीज सामने आये हैं. जिसके कारण नालंदा में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या 34 हो गई है. नालंदा के अस्थावां से एक पुरूष मरीज मिला है जिसकी उम्र 28 साल है. वहीं नालंदा जिला के बिहारशरीफ से 38 और 55 साल की दो महिलाएं सामने आयी हैं. वहीं बक्सर के नया भोजपुर से 6 साल की बच्ची के साथ 60 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. बिहार में कोरोना का रिकार्ड टूटा है.


बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहार में कोरोना मरीजों की आंकड़ा अब 197 हो गया है. सूबे में अब तक 44  मरीज ठीक हुए हैं. जबकि दो लोगों की मौत कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के कारण हुआ है. आज इस नए मरीज के मिलने के साथ ही बिहार के अंदर फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 151 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में काफी तेजी से कोरोना की जांच चल रही है. अब तक बिहार में 14924 सैंपल की जांच की जा चुकी है. जिसमें 197 पोजिटिव केस सामने आये हैं.