कोरोना के कहर के बीच बिहार में चमकी बुखार ने दी दस्तक

कोरोना के कहर के बीच बिहार में चमकी बुखार ने दी दस्तक

MUZAFFARPUR : कोरोना के कहर के बीच बिहार में चमकी बुखार ने दस्तक दे दी है. एईएस यानि एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम स् पीड़ित एक बच्चे को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


शुक्रवार को सकरा प्रखंड के बाजी बुजुर्ग निवासी मुन्ना राम के तीन साल के बेटे आदित्य कुमार को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं डॉक्टरों ने बच्चे में एईएस की पुष्टी कर दी है. चमकी बुखार का पहला केस सामने आते ही इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं. 

जांच में एईएस की पुष्टि होने के के बाद  डॉक्टरों की टीम बच्चे के इलाज में जुट गई है. अधीक्षक डॉ एसके साही ने बताया कि बच्चे में एईएस के ही लक्षण हैं. चमकी बुखार का पहला मामला आते ही SKMCH अलर्ट मोड में आ गया है. एईएस वार्ड भी अलग से तैयार किया गया है. बता दें कि साल 2019 में 100 से अधिक बच्चों की जान चमकी बुखार ने ले ली थी.