बिहार में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी, बिजली कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर 575 पदों की निकाली वैकेंसी

बिहार में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी, बिजली कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर 575 पदों की निकाली वैकेंसी

PATNA: बिहार में बहाली के नाम पर फर्जीवाड़ा जारी है. विधानसभा के फर्जी बहाली कर रिजल्ट जारी करने के बाद एक बार फिर से शातिरों ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के नाम पर बेवसाइट बनाकर फर्जीवाड़ा किया है. 

निकाली वैकेंसी

शातिरों ने बिजली कंपनी के वेबसाइट बनाने के बाद 575 जेई के पदों पर वैकेंसी भी निकाल दी थी. इसमें सहायक अभियंता, कनीय लेखा लिपिक, कनीय सारिणी पुरुष व प्रबंधक के पद का विज्ञापन निकाल दिया. 

कोतवाली में केस दर्ज

जब यह वैकेंसी का विज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो कंपनी की नींद खुली और कंपनी के प्रशाखा पदाधिकारी ने कोतवाली थाने में केस दर्ज करा दिया. विज्ञापन में 400 विद्युत कनीय अभियंता, 175 सिविल कनीय अभियंता के अलावा सहायक अभियंता और अन्य पदों पर बहाली की प्रक्रिया के शुरू करने का शातिरों ने दावा किया था. इससे पहले बिहार विधानसभा फर्जी बहाली का रिजल्ट का मामले की पुलिस जांच कर रही है. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.