फजीहत के बाद एक्शन में आए नीतीश: मुख्यमंत्री ने आज बुलाई हाई लेबल क्राइम मीटिंग; अनकंट्रोल अपराध पर लगेगा लगाम?

फजीहत के बाद एक्शन में आए नीतीश: मुख्यमंत्री ने आज बुलाई हाई लेबल क्राइम मीटिंग; अनकंट्रोल अपराध पर लगेगा लगाम?

PATNA: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार की हो रही किरकीरी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आ गए हैं और उन्होंने आज यानी 19 जुलाई को हाई लेबल मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में तमाम आलाधिकारी शामिल होंगे। बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी करेंगे।


दरअसल, बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हर दिन सोशल मीडिया के जरिए अपराध की घटनाओं को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्ष के हमलों का सरकार के पास कोई जवाब नहीं है और वह रटा-रटाया वही जवाब दे रही है कि कार्रवाई हो रही है।


हालांकि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से अपराध की घटनाएं हो रही हैं उससे सरकार के खोखले दावों की हकीकत सामने आ गई है। लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस और पुलिस के आलाधिकारी अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहे हैं। प्रदेश में हर दिन हो रही हत्या, लूट, रेप और डकैती जैसे संगीन वारदातों ने विधि व्यवस्था की कलई खोल दी है।


विपक्ष के हमलों और राज्य की जनता के सामने सरकार की हो रही फजीहत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइम की समीक्षा करने के लिए आज हाई लेबल मीटिंग बुलाई है। आज शाम 4 बजे पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाईलेवल मीटिंग करेंगे। 


इस हाई लेबल मीटिंग में DGP, ADG HQ, ADG लॉ एंड ऑर्डर, ADG CID, सभी IG-DIG, प्रमंडलीय आयुक्त, सभी DM और SP शामिल होंगे।बैठक में राज्य में हाल के दिनों में हुई अपराध की घटनाओं की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर सकते हैं।


इससे पहले गुरुवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराधियों को दौड़ाने का दावा करने वाले बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी को सीएम आवास पर तलब किया था। मुख्यमंत्री के बुलावे पर डीजीपी सीएम आवास पहुंचे थे और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों के बीच लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर बातचीत हुई थी।