PATNA : इंडिया में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में भी एक बार फिर से मामले में इजाफा हुआ है. बुधवार को कोरोना के 4 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. बिहार में अब तक 29 लोग इस जानलेवा बीमारी को हराकर एक नई जिंदगी हासिल किये हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बीहर में टोटल 70 मामले सामने आये हैं. जिसमें सीवान का 29, बेगूसराय और मुंगेर का 8-8, नालंदा का 6, पटना और गया का 5-5, गोपालगंज और नवादा का 3-3, सारण, लखीसराय और भागलपुर से एक-एक मामले सामने आये हैं.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सीवान के 6, मुंगेर के 6, पटना के 5, गया के 3, गोपालगंज और नालंदा के 2-2, सारण, बेगूसराय, नवादा, लखीसराय और भागलपुर के एक-एक मरीज ठीक हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात की भी जानकारी दी गई कि राज्य में 329 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं. 7865 कमरों में ये सभी क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 11933 हैं. जिसमें 392 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1344 मरीज ठीक हुए हैं. दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1,998,111 है. वहीं करीब एक लाख 26 हजार लोग दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ चुके हैं.
यहां देखिये पूरा डाटा -