1st Bihar Published by: Updated Tue, 14 Apr 2020 06:01:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सरकार अपने सूबे के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए खादी का मास्क और गमछा देगी. सरकार ने बिहार खादी बोर्ड को बडे पैमाने पर खादी का मास्क और गमछा बनाने का निर्देश दिया है. इसे सस्ते दाम पर लोगों को बेचा जायेगा.
उद्योग मंत्री ने दिया आदेश
बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने सूबे में बंद पडे उद्योगों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में पता चला कि बिहार में खादी का कपड़ा बनाने वाले तमाम संस्थान बंद पडे हैं. खादी से जुडे सारे कागगार बेकार बैठे हैं. उद्योग मंत्री ने खादी के सारे इकाईयों को चालू करने का निर्देश दिया है. वहां खादी का मास्क और गमछा तैयार किया जायेगा. बिहार में कपडा बुनने वाले तमाम हस्तकरघा में भी गमछा और मास्क बनाने का निर्देश दिया गया है. इन्हें सस्ते दाम पर बाजार में बेचा जायेगा ताकि लोग कोरोना से अपना बचाव कर सकें.
बिहार में बंद पड़े उद्योगों को चालू करने का निर्देश
उद्योग मंत्री ने बिहार में बंद पड़े उद्योगों को चालू करने का भी निर्दश दिया है. बिहार में छोटे और मध्यम श्रेणी के 22 हजार उद्योग हैं जो लॉकडाउन के कारण बंद पड़े हैं. उद्योग मंत्री ने सभी उद्योगों को निर्देश दिया है कि वे अपनी इकाई को चालू करने के लिए राज्य सरकार के पास आवेदन .दें. सरकार उस पर विचार करके उचित फैसला लेगी. मंत्री ने सभी उद्योगों को निर्देश दिया है कि वे अपने मजदूरों को समय पर वेतन का भुगतान करें.