बिहार में बड़ा हादसा टला: गंगा में चट्टान से टकराई नाव, बाल-बाल बची लोगों की जान

बिहार में बड़ा हादसा टला: गंगा में चट्टान से टकराई नाव, बाल-बाल बची लोगों की जान

MUNGER: मुंगेर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीताचार दियारा से सब्जी लादकर मुंगेर के कष्टहरणी घाट आ रही नाव घाट के करीब गंगा में निकले चट्टान से जा टकराई। टक्कर के बाद नाव डूबे लगी, जिसके बाद घाट पर मौजूद गोताखोर और अन्य नाविकों ने नाव पर सवार करीब आधा दर्जन लोगों की जान बचाई। इस हादसे के एक वीडियो भी सामने आया है।


स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीताचरन दियारा से नाव पर सब्जी लादकर करीब आधा दर्जन से अधिक लोग मुंगेर आ रहे थे, तभी कष्टहरणी घाट पर काफी कुहासा होने के कारण नाविक को घाट नहीं दिखा और नाव जैसे ही घाट पहुंचने को था, थोड़ी दूर पर गंगा में निकले चट्टान से वह टकरा गई।


टक्कर के बाद नाव अनियंत्रित होकर पलटने लगा। जिसके बाद नाव सवार लोग चिल्लाने लगे। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय मछुवारे एक दूसरी नाव से जल्दी घटनास्थल पर पहुंचे सभी लोगों को डूबते नाव से रेस्क्यू कर दूसरे नाव से सभी को सकुशल घाट पर ले आए और लोगों की जान बाल-बाल बच गई।