बिहार में बीएड एग्जाम पर भी ग्रहण, कोरोना की वजह से सत्र में हो सकती है देरी

बिहार में बीएड एग्जाम पर भी ग्रहण, कोरोना की वजह से सत्र में हो सकती है देरी

PATNA : लॉकडाउन का असर बिहार के बीएड कॉलेजों पर भी पड़ेगा. कोरोना संकट के कारण प्रवेश परीक्षा का पूरा शेड्यूल स्थगित हो गया है, जिसके बाद बीएड कॉलेजों में सत्र लेट होने की पूरी संभावना है.

बता दें कि  सत्र 2020-21 में नामांकन के लिए 29 मार्च को प्रवेश परीक्षा होनी थी. जिसके लिए 23 मार्च को एडमिट कार्ड भी जारी किया जाना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण पूरा शेड्यूल स्थगित कर दिया गया.

बता दें कि बीएड कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा में सबसे अधिक परेशानी होती है. 35 हजार सीटों के लिए लगभग सवा लाख विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है.अब नए सत्र में नामांकन के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा का आयोजन कैसे करना होगा.पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में भी प्रवेश परीक्षा से नामांकन होता है और अभी प्रवेश परीक्षा संचालन करना सबसे टफ है जिसे लेकर परीक्षा नियंत्रण ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में तो बदलाव संभव नहीं है,  लेकिन लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा.