बिहार में अब रिटायर हो चुके शिक्षकों की फिर से होगी नियुक्ति, शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सरकार का नया फार्मूला

बिहार में अब रिटायर हो चुके शिक्षकों की फिर से होगी नियुक्ति, शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सरकार का नया फार्मूला

PATNA : बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अब नीतीश सरकार ने फार्मूले की तरफ आगे बढ़ रही है। राज्य के सरकारी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्कूलों के साथ-साथ हाईस्कूल और प्लस 2 कक्षाओं में एजुकेशन का लेवल सुधारने के लिए सरकार अब रिटायर हो चुके शिक्षकों की मदद लेगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए रिटायर हो चुके माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों को फिर से नियुक्त करने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से इसे सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है और जल्द ही शिक्षा विभाग इस संबंध में एक प्रस्ताव वित्त विभाग को सहमति के लिए भेजेगा। 


शिक्षा विभाग की तरफ से तैयार किए गए इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति मिलते ही उसे कैबिनेट की मुहर के लिए भेजा जाएगा। आपको बता दें कि राज्य के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की काफी कमी है। सरकार ने शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 30 हजार से ज्यादा पदों पर नियोजन की प्रक्रिया को शुरू किया था लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए फिलहाल इस पर रोक लग गई है। अब मई महीने के बाद 33 हजार और शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी की है। 


माना जा रहा है कि शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को लेकर सरकार का अनुभव बहुत अच्छा है नहीं रहा है। इसके पूर्व भी शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी होने के बाद योग्य शिक्षकों की सीटें खाली रह गई थीं। खासतौर पर विज्ञान और गणित जैसे विषयों में योग्य शिक्षकों की भारी कमी है लिहाजा अब सरकार ने रिटायर हो चुके शिक्षकों को फिर से बहाल करने की नीति पर आगे बढ़ने का फैसला किया है।