ISM में वेदांता इंटरनेशनल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव-2025 का आयोजन: 10 छात्राएं हुईं चयनित Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 May 2024 07:34:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में इन दिनों मौसम सुहावना है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है साथ ही हीट वेव से भी राहत है। नमी वाली पूर्वा हवा लोगों को राहत दे रही है। 12 मई तक मौसम का मिजाज यही रहने की संभावना है। इस मौसम में गर्मी से तो राहत है लेकिन आकाशीय बिजली गिरने का खतरा लगातार बना हुआ है। इस वजह से आज बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज तो वहीं बाकी के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में अब ताजा तस्वीर शिवहर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां दिन रात जैसा नजारा देखने को मिला है। यहां चारो ओर घना अंधेरा छाया हुआ है। लगातार हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट हुई है।
वहीं, लंबे समय के बाद बिहार में बारिश वाले बादल बनने लगे हैं और पूरे बिहार में बादल छाए हुए हैं। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त पूर्वा हवा बिहार में आ रही है। दक्षिण पश्चिम भाग को छोड़कर बिहार के सभी भागों में बादल बनते रहेंगे। कई जगहों पर रोज आंधी के साथ मेघगर्जन और बारिश की संभावना बनी रहेगी। पूर्वी और तराई वाले जिलों में बारिश होने की ज्यादा संभावना है। आने वाले दो दिनों में ऐसे कई इलाके हो सकते हैं जहां मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। प्री मॉनसून का सीजन होने की वजह से कुछ ऐसे जिले हो सकते हैं जहां बारिश ना हों लेकिन स्थिति बारिश वाली बनी रहेगी।
इसके साथ ही आज यानी 09 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर , सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। इन जिलों में हवा की गति भी झोंके के साथ 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस वजह से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, राजधानी पटना सहित बिहार के बाकी 19 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। साथ ही मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। इन जिलों में हवा की गति भी झोंके के साथ 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है। 08 मई को बिहार का अधिकतम तापमान 37.4°C बक्सर में रिकॉर्ड किया गया। शेष जिलों का अधिकतम तापमान 29°C से 37°C के बीच दर्ज किया गया।